पूर्व निदेशक को बदनाम करने वाला गिरफ्तार

राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) के पूर्व निदेशक को बदनाम करने की नीयत से संस्थान के प्रोफेसरों के नाम से फर्जी ईमेल करने वाले आरोपी रवि प्रकाश (34) निवासी अवधपुरी को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनसंधान संस्थान में नौकरी न लगने से नाराज था। संस्थान के प्रोफेसर्स के नाम पर आरोपी पूर्व निदेशक को भ्रष्टाचारी बताने का प्रयास कर रहा था। आरोपी कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग विशेषज्ञ बताया जा रहा है। साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया हैपुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) के प्रोफेसर भोपाल निवासी पीयूष वर्मा ने एक लिखित शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत बाद साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात जीमेल उपयोगकर्ता के बारे में संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित कर अपराध दर्ज किया। आरोपी ने जीमेल आईडी तत्कालीन निदेशक को बदनाम करने व भ्रष्टाचारी बताने के लिए उपयोग की थी। प्रोफेसरों का नाम उपयोग करके कई वरिष्ठ विभागों के अधिकारियों को किया था।