प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार से ग्राम पंचायतों में किसानों की सूची के चस्पा करने का काम शुरू हो रहा है। साथ ही किसानों से आवेदन भी लिए जाएंगे। कलेक्टर लोकेश जाटव ने सोमवार को कृषि, सहकारिता, लीड बैंक और जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक लेकर कर्ज माफी प्रक्रिया की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री फ सल ऋ ण माफी योजना के आवेदन फार्म ग्राम पंचायत स्तर पर 15 जनवरी की स्थिति में उपलब्ध हों। किसानों से लेकर आवेदन ऑनलाईन भरे जाएंगे। प्रतिदिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए सूचियों में कृषकों के नाम हिंदी में ही दर्ज हों। आवेदन प्राप्त होने के साथ-साथ उनको कम्प्यूटर में दर्ज करने का कार्य किया जाए। कलेक्टर द्वारा आवेदन लेने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पृथक से अमला तैनात किया गया है।
इन पंचायतों में कर्ज माफी संबंध में होंगे कार्यक्रम
मंगलवार को मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। निम्न पंचायतों में कार्यक्रम होंगे-
विकासखंड ------- विधानसभा -------ग्राम
इंदौर , राऊ , पिपल्दा, तिल्लौर खुर्द, तिंछा, कंपेल
सांवेर -------सांवेर -------बूडी बरलाई, गुरान, कुडाना
महू -------महू -------राजपूरा, कूटी, जामली, हासलपुर
देपालपुर -------देपालपुर -------अरनिया, मिर्जापुर, उजालिया, उषापुरा